माशूम बच्चे सहित घर में मौजूद सदस्यों को बंधक बनाकर लूट, देखें सनसनीखेज सीसीटीवी
नई दिल्ली. राजधानी के उत्तम नगर इलाके में बदमाशों ने माशूम बच्चे सहित घर में मौजूद सभी सदस्यों को बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए लूट की यह सनसनीखेज वारदात वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में आए हुए हैं जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है .
दोपहर 2 बजे चार युवक बिजली कर्मचारी बंद कर घर में दाखिल हुए पिस्टल और चाकू की नोक पर घर मे मौजूद बुजुर्ग महिला,युवती,छोटी बच्ची और एक युवक को बंधक बना लिया , बदमाशों ने युवक का हाथ, पैर को टेप से बांधकर लॉकर खुलवाया और लाखों रुपये के जेवर और कैश लेकर हो गए फरार।
पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
सीसीटीवी की तस्वीरों में साफ देख सकते है कि घर मे।मौजूद युवती के दरवाजा खोलते ही हथियार बंद बदमाश घर मे दाखिल हो रहे है और सबको टेप से बांध रहे है छोटी बच्ची जो डर के मारे चीख रही है उसको भी धमका रहे है।
कुल आधा घंटे में बदमाशों ने अलमारी में रखे लॉकर को कोड के जरिये खुलवाया जिसमे 8 लाख रुपये नकद थे और महिलाओं की ज्वेलरी उतरवाई जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये है,
इत्मीनान से पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश यहां से फरार हो गए.
जिस फ्लेट में ये वारदात हुई वो इस बिल्डिंग के चौथे माले पर स्थित है और फ्लैट के मालिक प्रोपर्टी का बिजनेस करते है जो वारदात के वक़्त अपने दफ्तर में मौजूद थे।
परिवार की ओर से इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और बदमाशो का पता लगाने की कोशिश कर रही है