
वर्ल्ड ब्लड डोनर्स डे के मद्देनजर एम्स डॉक्टरों ने निकाली जागरूकता साइकिल रैली
नई दिल्ली. वर्ल्ड ब्लड डोनर्स डे World Blood Donors Day से एक दिन पहले एम्स रेजिडेंट्स
डॉक्टर aiims resident doctor association एसोसिएशन ने एम्स स्टाफ के साथ मिलकर रक्तदान जागरूकता साइकिल रैली निकाली. एम्स हॉस्पिटल से शुरू होकर यह रैली इंडिया गेट तक गई .इस दौरान पोस्टर बैनर के माध्यम से लोगों को ब्लड डोनेट करने के प्रति जहरूक किया गया।
इस रैली में 100 से ज्यागा डॉक्टर्स और एम्स स्टाफ शामिल हुए .
रैली में शामिल डॉक्टरों ने बताया कि इस साइकिल रैली का मकसद 14 जून को ब्लड डोनर्स डी के मद्देनजर लगने वाले डोनेशन कैंप के प्रति जागरूक करना था, ताकि ज्यादा से ज्यादा लीग रक्तदान करें
डॉक्टर का कहना है कि रक्तदान से किसी भी तरीके का नुकसान नहीं है
डॉक्टर ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले के दौरान लोगों ने रक्तदान कम किया है ऐसे में ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी है डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें ताकि ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी को दूर किया जा सके.
डॉक्टरों का यह भी कहना है कि ब्लड डोनेट करने के दौरान करोना प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जाता है .ऐसे में किसी भी तरह की का खतरा नहीं है