
अभिनेता दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ, हिंदुजा अस्पताल के ICU में भर्ती
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (dilip kumar) की तबियत एक बार फिर बिगड़ गई है .
98 वर्षीय दिग्गज अभिनेता को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक्टर को सांस लेने में तकलीफ (Dilip Kumar Health) होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी बताया जा रहा है कि मंगलवार दिन में जब उन्हें लगातार ऐसा हो रहा था तो परिवार के सदस्यों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया .
अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, 98 वर्षीय अभिनेता को उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में कल भर्ती कराया गया और अब उनकी तबीयत ठीक है.
आपको बता दें कि दिलीप कुमार ने अपने दो छोटे भाइयों असलम खान (88) और एहसान खान (90) को कोरोना वायरस के कारण खो दिया था.