
फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर के घर करीब डेढ़ करोड़ की चोरी
नई दिल्ली . फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर ( sonam kapoor ) के घर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी का मामला सामने आया है । चोरों ने घर से कैश और जूलरी पर हाथ साफ कर दिया हैं .
चोरी हुए करीब डेढ़ महीने के बाद भी दिल्ली पुलिस ( Delhi police ).का हाथ खाली है. नई दिल्ली के तुगलकरोड थाने पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ बीच चोरी किसी को सुलझाने में जुटी है.
बता दें कि सोनम कपूर का घर (ससुराल) नई दिल्ली क्षेत्र के 22 अमृता शेरगिल मार्ग पर है. यहां पर उनकी ददिया सास सरला अहूजा (86), बेटे हरीश अहूजा व बहु प्रिया अहूजा के साथ रहती हैं। सरला अहूजा मैनेजर रितेश गौरा के साथ 23 फरवरी को तुगलक रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसमें बताया गया कि उनके कमरे की अलमारी से 1.40 लाख रुपये की ज्वेलरी व एक लाख रुपये नकद चोरी हो गए हैं। दो साल पहले अलमारी को आखिरी बार चेक किया गया था। उस समय वहां जूलरी रखी थी। यही कारण है कि अभी तक तो ये भी साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार चोरी कब हुई है.सोनम कपूर के पति आनंद अहूजा अपने चाचा सुनील के साथ कैलिफोर्निया में रहते हैं. वह अक्सर आते-जाते रहते हैं. पीड़ित परिवार का सांई एक्सपोर्ट कपड़ों की कंपनी की है।
फिलहाल इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच के लिए लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ को भी मामले की जांच में लगाया गया है.
पुलिस के रडार पर सोनम कपूर के घर आने जाने वाले सभी स्टाफ है पुलिस इन सभी स्टाफ पर नगर बनाई हुई है साथ ही घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि पता चल सके कि इस वारदात को किसने अंजाम दिया पुलिस के लिए मुश्किल यह है कि शिकायतकर्ता यह नहीं बता पाया है कि इस वारदात को कब अंजाम दिया गया है बहरहाल पुलिस हाई प्रोफाइल मामले को सुलझाने में जुटी हुई है