
गली मरम्मत कार्यों का बीजेपी पार्षद के क्रेडिट लेने पर आप विधायक ने बीजेपी पर साधा निशाना
नई दिल्ली .कोंडली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कोंडली वार्ड के बीजेपी निगम पार्षद अतुल गुप्ता पर कटाक्ष किया है.
दरअसल कुलदीप कुमार ने एक फोटो ट्वीट कर लिखा है कि ” 20 साल MCD की सत्ता में रहने के बाद इतना विकास कराया “
धन्यवाद मोदी जी!
ट्वीट के साथ किए गए फोटो में कुलदीप कुमार ने निगम पार्षद अतुल गुप्ता के बैनर की तस्वीर भी ट्वीट की है , ये बैनर अतुल गुप्ता की तरफ से गली की मरम्मत के दौरान लगाया गया था .
जिसपर लिखा हुआ है कि यह कार्य अतुल गुप्ता के अथक प्रयास से किया जा रहा है.
कुलदीप कुमार ने निगम द्वारा किए जा रहे छोटे से कार्यों की भी अतुल गुप्ता के क्रेडिट लेने पर उन्हें घेरा है .
हालांकि इस पूरे मामले में जब न्यू सेवा इंडिया डॉट कॉम की टीम ने अतुल गुप्ता से बात की तो अतुल गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी काम करके देख लेती है लेकिन आम आदमी पार्टी के लोग बिना काम किए ही क्रेडिट लेने का प्रयास करते हैं.
आज बारिश में पूरी दिल्ली डूब रही है लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली को लंदन बनाने का सपना दिखा रहे हैं.
अतुल गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के मुख्य अरविंद केजरीवाल झूठे प्रचार के मास्टर हैं.
आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम दिल्ली नगर निगम ( एमसीडी ) की मेंटेनेंस विभाग की टीम की तरफ से कोंडली वार्ड की टूटी गलियों के मरम्मत का काम किया जा रहा है.