
क्रिकेट हरभजन सिंह सहित इन 5 लोगों को आम आदमी पार्टी भेज रही है राज्य सभा
नई दिल्ली . आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब से राजसभा के उमीदवार की घोषणा कर दी है .
क्रिकेटर हरभजन सिंह ( cricketer harbhajan Singh ) , आईआईटी दिल्ली के एसोसिएट प्रोफेसर संदीप पाठक Prof sandeep pathak , दिल्ली के राजेन्द्र नगर विधानसभा के विधायक राघव चड्ढा ( raghav chadha ), लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ( lovely professional university LPU ) के संस्थापक और चांसलर अशोक मित्तल ( Ashok Mittal ) और उद्योगपति संजीव अरोड़ा (business man sanjeev arora को राज्यसभा में अपना प्रतिनिधि चुना है .
आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव ( Punjab election ) में 92 सीटें जीतने के बाद आप को उच्च सदन (raj sabha ) में पांच सदस्यों को नामित करने का मौका मिला क्योंकि पंजाब के पांच सदस्यों का कार्यकाल 8 अप्रेल को हो रहा है है . सदस्यों को मनोनीत करने का अंतिम दिन सोमवार है और चुनाव 31 मार्च को होंगे.
33 साल के राघव चड्ढा राज्यसभा के सबसे कम उम्र के सदस्य होंगे . दिल्ली में आम आदमी पार्टी ( Aam aadmi party ) विधायक MLA रहे, वह दिल्ली और पंजाब सहप्रभारी है साथ ही वह आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं..
आम आदमी पार्टी को पंजाब चुनाव में बेहतरीन जीत दिलाने का श्रेय संदीप पाठक को भी दिया जा रहा है , बताया जा रहा है की पार्टी को मजबूत करने में उनकी बड़ी भूमिका है , इसी का इनाम है की पार्टी उन्हें राज्य सभा भेज रही है .
मशहूर क्रिकेट हरभजन सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले क्रिकेट से सन्यास लिया था , तबसे ये अनुमान जताया जा रहा था कि हरभजन सिंह राजनीति में आ सकते है , दुनिया के बैट्समेन को अपनी स्पिन गेंदबाजी से ढेर करने वाले हरभजन सिंह की नई पारी की शुरुआत राज सभा के सांसद के तौर पर की है .
अशोक मित्तल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर है , इन्हें शिक्षा व समाज में महत्वपूर्ण योगदान और सेवा के लिए जाना जाता है. वहीं पार्टी की ओर से 5वां उम्मीदवार संजीव अरोड़ा को बनाया गया है. वह पंजाब के बड़े उद्योगपति में सुमार हैं .