
आमिर खान और किरण राव ने शादी के 15 साल बाद लिया तलाक
फिल्म अभिनेता आमिर खान के फैन के लिए चौंकाने वाली खबर है आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव से शादी के 15 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं. अब दोनों अपनी जिंदगी को पति पत्नी के बजाय अलग-अलग जिएंगे यह जानकारी आमिर खान और किरण राव ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर कहा है
आमिर और किरण ने अपने ज्वाइंट स्टेटमेंट में लिखा है कि इन 15 सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव आनंद और से खुशी को साझा किया हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास सम्मान और प्यार में बड़ा है अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे पति पत्नी के रूप में नहीं बल्कि सह माता पिता और परिवार के रूप में हमने कुछ समय पहले एक अलग होने का प्लान शुरू किया था अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहा हूं
आमिर खान और किरण मुलाकात फिल्म लगान की सेट पर हुई थी धीरे – धीरे दोनों में दोस्ती हुई और दोनों में शादी कर ली।
किरण से आमिर खान की दूसरी शादी थी