
लिव इन रिलेशन में रह रहे 20 साल के युवक ने किया 19 साल की युवती का मर्डर
शाहनवाज खान
नई दिल्ली .लिव इन रिलेशन में रह रहे 20 साल के युवक ने 19 साल की युवती की चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया . पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 19 वर्षीय बिना झा के तौर पर हुई है बीना झा दुर्गा विहार सैनिक फार्म खानपुर की रहने वाली है.
सोमवार शाम तकरीबन 6:40 पर महरौली के भागवती अस्पताल के पास डीईएसयू रोड पर एक महिला को चाकू मारने के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मौके से युवती को चाकू मारने वाले युवक को पकड़ लिया और गंभीर रूप से घायल युवती को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पूछताछ में आरोपी की पहचान 20 वर्षीय हरीश के तौर पर हुई वह महरौली का रहने वाला है
पूछताछ में पता चला है कि मृतक और आरोपी दोनों में पिछले 03 साल से दोस्ती थी और आया नगर इलाके में किराए के मकान में 2 महीने से साथ रह रहे थे. इसके अलावा, आरोपी ने खुलासा किया कि वह ऑटो की मरम्मत किया करता था , लेकिन पिछले 01 साल से बेरोजगार था, जिसके कारण मृतक उसके साथ लड़ती रहती थी , 5 दिनों पहले लड़की अपने घर चली गई थी.
सोमवार को मुलाकात हुई , शाम करीब पांच बजे भूल भुलैया के पास उनकी मुलाकात हुई। पारिवारिक जीवन और मासिक खर्च के मुद्दे पर उनके बीच तीखी बहस हुई। बीना आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने लगी .
बताया जा रहा है कि आरोपी हरीश चाकू ले जा रहा था, उसने बीना को पीछे की तरफ से उसकी गर्दन के पास चाकू मार दिया .
बरल पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है मृतक और आरोपी दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है .