
कोटला मुबारकपुर :1 सटोरिए गिरफ्तार, कैश और सट्टे में इस्तेमाल सामान बरामद
नई दिल्ली .कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में देर रात गश्त के दौरान 1 सटोरिए को गिरफ्तार किया है . इसके साथ आरोपी के पास से 2,080 की नकदी ,एक कॉपी और एक पेन बरामद किया है.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान हंसराज के रूप में की गई है आरोपी दिल्ली के गोविंदपुरी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस इलाके में पूरी तरह से मुस्तैद है और गस्त कर ही है. एसीपी कुलबीर सिंह ने कोटला मुबारकपुर थाने के एसएचओ विनय त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है . इस टीम में शामिल एएसआई सत्य प्रकाश, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र, कॉन्स्टेबल सतेंदर और कुलदीप की टीम ने हनुमान मंदिर के पास सेवा नगर सब्जी मंडी के पास एक शख्स को कुछ लिखते हुए पाया ,
पुलिस को देखकर वह मौके से भागने का प्रयास किया और कुछ देर पीछा करने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया गया
पूछताछ में उसने बताया कि वह सट्टा की पर्ची लिख रहा था और जो पैसा उसके इकट्ठे किये है वह सट्टा लगाए लगाने आए व्यक्तियों का है . आरोपी ने अपनी पहचान हंसराज के रूप में बताई , उसके कब्जे से 2080 की नकदी, एक नोटबुक, एक पेन बरामद किया गया जिसके बाद पुलिस आरोपी को कोटला मुबारकपुर थाने लेकर आ गई और उसके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.