नई दिल्ली। चोटी कटने के बढ़ते मामले को पुलिस भले ही अफवाह बता रही है लेकिन महिलाओं में इसका खौफ कम होता नहीं दिख रहा। अपने इसी डर को खतम करने और चोटी चोर से बचाने के लिए दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में महिलाओं ने काली माँ के मंदिर में हवन और पूजा की ।